जीवाणु जनित रोगों से फसल व मिट्टी की रक्षा है जरूरी, ऐसे करें बचाव

Know how to save crop and soil from bacterial diseases
  • फसल एवं मिट्टी में अधिक नमी एवं तापमान के परिवर्तन के कारण जीवाणु जनित रोगों के प्रकोप का खतरा अधिक होता है।

  • इन रोगों में ब्लैक रॉट, स्टेम रॉट, जीवाणु धब्बा रोग, पत्ती धब्बा रोग, उकठा रोग आदि प्रमुख हैं।

  • इन रोगों में से कुछ रोग मिट्टी जनित होते हैं जो फसल के साथ-साथ मिट्टी को भी संक्रमित करके नुकसान पहुंचाते हैं।

  • फसलों के उत्पादन पर रोगों के कारण बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है एवं मिट्टी का pH भी इन जीवाणु जनित रोगों के कारण असंतुलित हो जाता है।

  • इन रोगों के निवारण के लिए बुवाई पूर्व मिट्टी उपचार, बीज़ उपचार करना बहुत आवश्यक होता है।

  • बुवाई के 15-25 दिनों के अंदर एक छिड़काव जीवाणु जनित रोग प्रबंधन के लिए करना लाभदायक रहता है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share