लहसुन की फसल की अलग अलग अवस्थाओं में ऐसे करें सिंचाई प्रबंधन?

Know how to manage irrigation in garlic crop at all stages
  • लहसुन की फसल में बुवाई के समय खेत में उचित नमी होना बहुत आवश्यक है इसलिए बुवाई के पहले खेत में हल्की सिंचाई करें। अंकुरण के तीन दिन पश्चात फिर से सिंचाई करनी चाहिए।

  • वनस्पति वृद्धि के हर एक सप्ताह बाद सिंचाई करना चाहिए या आवश्यकता होने पर सिंचाई करें।

  • जब कंद परिपक्व हो रहे हो तब सिंचाई नहीं करनी चाहिए।

  • फसल को निकालने के 2-3 दिन पहले सिंचाई करनी चाहिए, जिससे की फसल को निकालने में आसानी होती है।

  • फसल के पकने के दौरान भूमि में नमी कम नही होनी चाहिए इससे अन्तः कंद के विकास में विपरीत प्रभाव पड़ता है l

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share