ऐसे बढ़ेगा लहसुन के कंदों का आकार, जानें पूरी प्रक्रिया

Know how to increase bulb size in garlic

  • लहसुन के पौधें प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया की गतिविधि को बढ़ाने के लिए बड़े पत्तों का उत्पादन करते हैं और लहसुन की गाँठ को बढ़ाने के लिए आवश्यक पदार्थों का भंडार करने लगते हैं।

  • इस स्तर पर पौधों में पोषक तत्वों का प्रबंधन कंद को बढ़ाने के साथ साथ फसल के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है।

  • बुवाई के 60-70 दिनों में  कैल्शियम नाइट्रेट @ 10 किलो + पोटाश @ 20 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से आवशय उपयोग करें।

  • पानी में घुलनशील उर्वरक 00:00:50 @ 1 किलो प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।  

  • पौधे की वानस्पतिक वृद्धि को रोक कर कंदों का आकार बढ़ाने के लिए वृद्धि मंदक पैक्लोब्यूट्राजोल 40% एससी @ 30 मिली/एकड़ की दर से खुदाई से 20 दिन पहले या बुवाई के 140-150 दिनों में छिड़काव के रूप में उपयोग करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share