जानिए क्यों जरूरी है टमाटर के पौधों की बँधायी, क्या हैं इसके फायदे?

Know how and why it is necessary to staking plants in tomato crop
  • टमाटर की खेती में, पौधों की बँधायी किसान को काफी फायदा पहुंचाती है। पौधों को सहारा नहीं देने पर या बँधायी नहीं करने पर पौधे जमीन पर फैल जाते हैं जिससे पौधों पर कीट एवं रोगों का प्रकोप बढ़ जाता है साथ ही उपज पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है एवं उत्पादन की गुणवत्ता में भी गिरावट आती है। 

  • टमाटर की खेती में पौधों की बँधायी के लिए बांस के डंडे, लोहे के पतले तार और सुतली की आवश्यकता होती है।

  • मेड़ के किनारे-किनारे दस फीट की दूरी पर दस फीट ऊंचे बांस के डंडे गाड़ दिए जाते हैं। इन डंडों पर, हर दो फीट की ऊंचाई पर लोहे का तार बांधा जाता है। उसके बाद पौधों को सुतली की सहायता से उन्हें तार से बांध दिया जाता है जिससे ये पौधे ऊपर की ओर बढ़ते हैं। इन पौधों की ऊंचाई आठ फीट तक हो जाती है l 

  • इससे न सिर्फ पौधा मजबूत होता है बल्कि फल भी बेहतर बनते हैं। साथ ही फल सड़ने से भी बच जाते हैं।

  • टमाटर की खेती में पौधों की बँधायी के समय इस बात का विशेष ध्यान रखे की पौधे टूटे ना।

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share