किसान रेल की हुई शुरुआत, मध्य प्रदेश के इन स्टेशनों पर भी रुकेगी ये रेल

Kisan Rail

किसानों को अपनी उपज के परिवहन हेतु भारतीय रेलवे की तरफ से 20 अगस्त से ‘किसान ट्रेन’ की शुरुआत कर दी गई है। इस ट्रेन से किसानों के फल, फूल, सब्जी, दूध और दही जैसे समान देश के दूसरे हिस्सों में जल्द पहुँचाए जाएंगे।

यह ट्रेन महाराष्ट्र के देवलाली से शुरू हो कर बिहार के दानापुर तक जाएगी। यह ट्रेन कुल 1519 किलोमीटर की दूरी 32 घंटे में तय करेगी। इस ट्रेन से मध्यप्रदेश के किसान भी अपने उत्पाद जल्द दूसरे गंतव्य तक पहुंचा पाएंगे।

रेल मंत्रालय के अनुसार मध्य प्रदेश के किसान को इसका लाभ देने के लिए मध्यप्रदेश के कई स्टेशन पर इस ट्रेन को रोका जायेगा। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी और मनिकपुर आदि स्टेशन पर रुकेगी।

स्रोत: ज़ी न्यूज़

Share