किसान रेल से किसानों को हो रहा है लाभ, पौने दो लाख टन उपज का हुआ परिवहन

Kisan Rail

साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से लगे देशव्यापी लॉकडाउन के समय किसानों को अपनी उपज को दूसरे स्थानों तक पहुँचाने में बहुत परेशानी हुई थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए किसान रेल चलाये गए।

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पिछले बुधवार को बताया कि किसानों को फायदा पहुंचाने वाले इस किसान रेल ने अब तक 455 फेरे लगाए हैं। इन 455 फेरों के दौरान किसान रेल ने करीब पौने दो लाख टन तक की उपज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया है।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

100वीं किसान रेल को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

इस वर्ष लगे लॉकडाउन के समय किसानों को अपनी उपज को दूसरे स्थानों तक पहुँचाने में बहुत परेशानी हुई थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए किसान रेल चलाये गए। अब इस कड़ी में 100वीं किसान रेल को पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई।

यह रेल गाड़ी महाराष्ट्र के संगोला से लेकर पश्चिम बंगाल के शालीमार के बीच चलेगी. इससे पहले से 14 राज्यों में 99 किसान रेल चल रही हैं। इस किसान रेल के जरिए कई तरह के फल और सब्जियों समेत किसानों की उपज को दूसरी जगह भेजा जाएगा।

ये 100वीं किसान रेल महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालिमार तक चलेगी, जोकि 2100 से ज्यादा किमी की दूरी तय करेगी. ये ट्रेन पांच राज्यों से होकर गुजरेगी जिनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

अब ‘किसान रेल’ से आधे किराए पर ही हो जायेगी फल और सब्जियों की माल ढुलाई

Kisan Rail

अब किसान रेल से फल और सब्जियां भेजने पर मालभाड़े में 50% तक की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अंतर्गत आम, केला, अमरूद, कीवी, लीची, पपीता, मौसंबी, संतरा, कीनू, नींबू, पाइनएपल, अनार, जैकफ्रूट, सेब, बादाम, आवंला और नासपाती जैसे फल और मटर, करेला, बैंगन, गाजर, शिमला मिर्च, फूल गोभी, हरी मिर्च, खीरा, फलियां, लहसुन, प्याज, टमाटर, आलू जैसी सब्जियों की ढुलाई शामिल होगी।

फल और सब्जियों की माल ढुलाई पर सब्सिडी की यह व्यवस्था बुधवार से लागू कर दी गई है। किसान ही नहीं बल्कि कोई भी व्यक्ति इस सब्सिडी का लाभ ले सकता है और किसान रेल के माध्यम से केवल 50% भाड़े पर फल और सब्जियां भेज सकता है। ग़ौरतलब है कि सरकार ने इस वित्त वर्ष के बजट में विशेष पार्सल ट्रेन ‘किसान रेल’ चलाने का एलान किया था।

स्रोत: ज़ी न्यूज़

Share

किसान रेल की हुई शुरुआत, मध्य प्रदेश के इन स्टेशनों पर भी रुकेगी ये रेल

Kisan Rail

किसानों को अपनी उपज के परिवहन हेतु भारतीय रेलवे की तरफ से 20 अगस्त से ‘किसान ट्रेन’ की शुरुआत कर दी गई है। इस ट्रेन से किसानों के फल, फूल, सब्जी, दूध और दही जैसे समान देश के दूसरे हिस्सों में जल्द पहुँचाए जाएंगे।

यह ट्रेन महाराष्ट्र के देवलाली से शुरू हो कर बिहार के दानापुर तक जाएगी। यह ट्रेन कुल 1519 किलोमीटर की दूरी 32 घंटे में तय करेगी। इस ट्रेन से मध्यप्रदेश के किसान भी अपने उत्पाद जल्द दूसरे गंतव्य तक पहुंचा पाएंगे।

रेल मंत्रालय के अनुसार मध्य प्रदेश के किसान को इसका लाभ देने के लिए मध्यप्रदेश के कई स्टेशन पर इस ट्रेन को रोका जायेगा। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी और मनिकपुर आदि स्टेशन पर रुकेगी।

स्रोत: ज़ी न्यूज़

Share