सामग्री पर जाएं
- आक्रमण की शुरुआती अवस्था में प्रभावित पौधे को खेत से बाहर निकाल दें या नष्ट कर दें।
- वेपकील (एसिटामप्रिड) @ 100 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें या
- कॉन्फीडोर (इमिडाक्लोप्रिड) @ 100 एमएल/एकड़ का छिड़काव करें या
- बिलीफ (थाइमिथोक्सम 12.6% + लेम्ब्डासाइहलोथ्रिन 9.5% ZC) @ 100 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें या
- एबासिन (एबामेक्टिन 1.8% ईसी) @ 150 एमएल का छिड़काव करें।
Share
- वयस्क कीट छोटे काले और पीले मक्खियों के जैसे दिखाई देते हैं।
- लार्वा अपने विकास के पूरा होने पर पत्ती से बाहर निकलते हैं और उसके बाद मादा कीट पत्ती के ऊतक के भीतर अंडे देने के लिए पत्ती में भेदन करती हैं।
- इसके परिणामस्वरूप पौधे का विकास रूक जाता है और बल्ब की उपज कम हो जाती है।
- प्रभावित पौधे की पत्तियों मे सुरंग दिखाई देती है।
Share