तरबूज की फसल में ऐसे करें सिंचाई प्रबंधन

Irrigation management in watermelon crop
  • प्रिय किसान भाइयों तरबूज की फसल को अधिक पानी आवश्यकता होती है। लेकिन पानी का भराव इस फसल के लिए हानिकारक होता है l पौधे के निचले भाग में अधिक पानी देने से जड़ गलन एवं फल सड़न की समस्या देखी जाती है। 

  • तरबूज की खेती खासकर गर्म मौसम में होती हैं इसलिए इसमें सिंचाई की सुनिश्चित व्यवस्था एवं उचित अंतराल करना चाहिए। 

  • तरबूज में मुख्यतः सिंचाई 3-5 दिनों के अंतराल पर करना चाहिए अर्थात मिट्टी में पर्याप्त नमी बनी रहनी चाहिए l 

  • फूल आने के पहले, फूल आने के समय एवं फल की वृद्धि के समय पानी की कमी से उत्पादन में बहुत कमी आ जाती है। 

  • फल पकने के समय सिंचाई रोक देना चाहिए ऐसा करने से फल की गुणवत्ता बढ़ती है और साथ ही फल फटने की समस्या भी नहीं आती है। 

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share