गोभी वर्गीय फसलों में इन कीटों के प्रकोप से होगा नुकसान, जानें बचाव के उपाय

Integrated pest management of Diamondback Moth in cole crops
  • फूलगोभी, पत्तागोभी, ब्रोकोली और अन्य गोभी वर्गीय फसलों का प्रमुख कीट है डाइमंड बैक मॉथ।

  • इस कीट की इल्लियाँ पत्ते के हरे पदार्थ को खुरचकर खाती हैं तथा खाई गई जगह पर केवल सफ़ेद झिल्ली रह जाती है जो बाद में छिद्रों में बदल जाती हैं और धीरे धीरे पूरे फसल को क्षति पहुँचाती हैं l

  • यह कीट उपज में 50-80% तक कमी ला सकता हैं l इसका प्रकोप सितम्बर से अक्टूबर और मार्च से अप्रैल माह में अधिक दिखाई देता हैंl

प्रबंधन:

  • ट्रैप फसल के रूप में फूलगोभी, पत्तागोभी की प्रत्येक 25 पंक्तियों के बाद सरसों की 2 पंक्तियाँ लगाएंl सरसों की एक कतार गोभी बोने से 15 दिन पहले और दूसरी गोभी की बुआई के 25 दिन बाद बोई जाती है। खेत की पहली और अंतिम कतार सरसों की ही होनी चाहिए।

  • वयस्क डीबीएम के लिए 3-4 प्रकाश पाश प्रति एकड़ लगाएं।

  • बैसिलस थुरिंजिनिसिस 200 ग्राम या स्पिनोसेड 45% SC 75 मिली प्रति एकड़ का छिड़काव करें और 10-15 दिनों के अंतराल में इसे दोहराते रहें।

  • रासायनिक नियंत्रण: इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG 100 ग्राम या क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC 60 मिली 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share