14 लाख परिवारों को मिले 60 करोड़ रुपये, जानें क्या है सरकार की योजना?

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme

पिछले दिनों राजस्थान के 14 लाख परिवारों को “इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना” के माध्यम से 60 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित किये गए। इसमें राजस्थान के बीकानेर जिले के 54 हजार 626 परिवारों को योजना का लाभ मिला। रविन्द्र रंगमंच में आयोजित एक जिलास्तरीय समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सब्सिडी की राशि लाभान्वितों के खाते में हस्तांतरित की।

आयोजन के दौरान आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि “आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। राजस्थान देशभर का पहला ऐसा राज्य है जहां 76 लाख परिवारों को रसोई गैस सिलेण्डर सिर्फ पांच सौ रुपये में मिलेगा।” इस दौरान ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि “मुख्यमंत्री ने करोड़ों प्रदेशवासियों के जीवन में राहत की खुशी लौटाई है।”

स्रोत: एबीपी लाइव

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक शेयर जरूर करें।

Share