किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य सरकारों की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार अपने प्रदेश के किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए “सोलर पंप सब्सिडी योजना” चला रही है। इस योजना के माध्यम से सोलर पंप लगवाने वाले किसान 60% तक की सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।
फिलहाल राजस्थान सरकार इस योजना की शुरुआत प्रदेश के 4 जिलों में की है। ये चार जिले हैं बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़। यह योजना इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत चलाई जा रही है। बता दें की इस योजना के तहत सोलर पंप पर आने वाले कुल खर्च का 60% सरकरी सब्सिडी के तौर पर वहन की जायेगी वहीं बाकि 40% राशि किसान को खर्च करनी होगी। अगर किसान के पास यह राशि भी उपलब्ध ना हो तो वे 30% तक की राशि का बैंक लोन भी ले सकते हैं। लोन सेवा के लिए रोटोमग मोटर्स एंड कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड के साथ पैक्ट किया गया है।
अगर आप भी सोलर पंप सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो “जल संसाधन विभाग” के संबंधित खंड कार्यालय या अपने नजदीक कृषि केंद्र में जाकर इस योजना के लिए आवेदन जरूर करें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।