कपास समृद्धि किट अपनाएं, स्वस्थ फसल पाएं

👉🏻किसान भाइयों कपास की फसल सभी प्रकार की मिट्टियों में उगाई जा सकती है। जिससे स्वस्थ फसल के साथ जबरदस्त उत्पादन लेने के लिए कपास समृद्धि किट का इस्तेमाल जरूर करें। 

👉🏻ग्रामोफ़ोन विशेष ‘कपास समृद्धि किट’ जो आपकी कपास की फसल का सुरक्षा कवच बनेगा। इस किट के उपयोग के बाद आपकी फसल को वो सब कुछ मिलेगा, जिसकी जरूरत कपास की फसल को होती है।

👉🏻अन्तिम जुताई के समय ग्रामोफ़ोन विशेष ‘कपास समृद्धि किट’ को 5 टन अच्छी सड़ी हुई गोबर की खाद में प्रति एकड़ की दर से अच्छी तरह मिलाकर अन्तिम जुताई के साथ मिला दें l उसके बाद हल्की सिंचाई कर दें l 

👉🏻इस किट में लाभकारी बैक्टीरिया, कवक एवं पोषक तत्वों का मिश्रण है, इसका उपयोग खेत में बुवाई के समय भुरकाव करने से फसल का विकास बहुत अच्छा होता है एवं पौधे को बहुत सी बीमारियों से बचाया जा सकता है, यह किट मिट्टी की उर्वरा  शक्ति को भी बढ़ाने में सहायता करता है।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share