प्याज की रोपाई के 75 दिनों बाद करें ये जरूरी छिड़काव

Important tips to be done after 75 days of onion transplanting
  • किसान भाइयों प्याज की अच्छी फसल बढ़वार प्राप्त करने के लिए उर्वरक एवं पोषण प्रबंधन की जानकारी होना बेहद जरूरी है। संतुलित मात्रा में खाद, उर्वरक एवं कृषि रसायनों के प्रयोग से आप उच्च गुणवत्ता के साथ रोग एवं कीट रहित फसल प्राप्त कर सकेंगे। 

  • यदि आपकी प्याज की फसल रोपाई के बाद 75 दिनों के लगभग है तो निम्न सिफारिशें उपयोग में ला सकते हैं। 

  • जल घुलनशील उर्वरक 00:00:50 @ 1 किलोग्राम + फोलिक्योर (टेबुकोनाज़ोल 25.9% ईसी) @ 200 मिली + बेनेविया (सायंट्रानिलिप्रोल 10.26% ओडी) @ 250 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें l 

  • उपर्युक्त छिड़काव के साथ सिलिकोमैक्स (सिलिकॉन आधारित स्टिकर) @ 5 मिली 15 लीटर पानी के साथ मिला कर छिड़काव अवश्य करें l

  • जैविक नियंत्रण के लिए मोनास कर्ब (स्यूडोमोनास )@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते है। 

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share