बीटी कपास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी, गुण एवं विशेषताएं

Important information properties and characteristics related to BT cotton
  • बीटी कपास (BT cotton) एक आनुवांशिक संशोधित कपास है। यह मोनसेंटो नामक कम्पनी द्वारा उत्पादित है।

  • बीटी कपास अनुवांशिक परिवर्तित कपास की फसल है जिसमें बैसिलस थुरिंजिनिसिस बैक्टीरिया के एक या दो जीन फसल के बीज में आनुवंशिकीय अभियांत्रिकी तकनीक से डाल दिये गए है, जो पौधे के अन्दर क्रिस्टल प्रोटीन उत्पन्न करते हैं जिससे विषैला पदार्थ उत्पन्न होकर कीट को नष्ट कर देता है।

  • बीटी कपास कीट प्रतिरोधी किस्मे होती है।

  • बीटी कपास की फसल किसान द्वारा लगाई जाने पर फसल की लागत बहुत कम आती है।

उन्नत कृषि उत्पादों एवं कृषि से सम्बंधित अन्य सभी जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्राम बाजार सेक्शन में जाएँ।

Share