इस हफ्ते फसलों में किये जाने वाले आवश्यक कृषि कार्य

Important agricultural work to be done in crops this week
  • किसान भाइयों यह सप्ताह रबी फसलों की कटाई एवं कई नई फसलों की बुवाई दोनों ही दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। 

  • अगर सरसों की 75% फलिया सुनहरे रंग की हो गई तो कटाई शुरू कर दें। 

  • चने के दानों में लगभग 15 प्रतिशत तक नमी होने पर फसल की कटाई प्रक्रिया शुरू करें। 

  • गेहूँ के दाने पककर सख्त हो जाए और फसल में नमी की मात्रा 20 प्रतिशत से कम हो तब कटाई कर लेनी चाहिए।

  • धान रोपाई के 25 से 30 दिनों बाद खरपतवार नियंत्रित कर यूरिया का भुरकाव करें।

  • जिन किसान भाई के पास सिर्फ एक से दो सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है, वे रबी फसल को काटने के बाद गर्मी के मूंग या उड़द की खेती की योजना बना सकते है। 

  • गर्मी के मौसम में पशुओं को सुगमता से चारा उपलब्ध कराने के लिए इस समय मक्का, लोबिया तथा चरी की कुछ खास किस्मों की बुवाई कर सकते हैं। वहीं सब्जियों में कद्दू वर्गीय फसलों की बुवाई कर सकते हैं एवं टमाटर, मिर्च, बैंगन की रोपनी डाल सकते हैं।

  • तरबूज, खरबूज की फसल में पर्ण सुरंगक कीट की समस्या दिखाई देने पर अबासीन (एबामेक्टिन 1.9 % ईसी) @ 150 मिली या ट्रेसर (स्पिनोसैड 45% एससी) @ 60 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • अगर किसान भाइयो ने रबी फसल की कटाई कर ली है तो पराली ना जलाएं।

कृषि एवं किसानों से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share