करेले की फसल को पोटाश से मिलते हैं कई लाभ

Importance of Potash in bitter gourd crops
  • करेले की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने में पोटाश तत्व का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

  • पोटाश की संतुलित मात्रा करेले की फसल में बहुत सारी प्रतिकूल परिस्थितियों जैसे बीमारियां, कीट प्रकोप, पोषण की कमी आदि के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

  • करेले के फल में चमक, वज़न बढ़ाने में भी यह सहायक होता है एवं फसलों की पैदावार एवं की गुणवत्ता को भी यह बेहतर करता है।

  • पोटाश फसल में जड़ के अच्छे विकास एवं मज़बूत तने के विकास में मदद करता है जिसके कारण पौधे की मिट्टी में पकड़ मजबूत हो जाती है।

  • पोटाश की संतुलित मात्रा मिट्टी में जल धारण क्षमता का विकास करती है।

  • इसके कारण पत्तियों का रंग गहरा हो जाता है।

  • इसकी कमी से करेले की फसल का विकास प्रभावित होता है।

  • पोटाश की कमी से फसल की पुरानी पत्तियां किनारे से पीली पड़ने लग जाती हैं एवं पत्तियों के ऊतक मर जाते है और बाद में पत्तियां सूख जाती हैं।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share