मिट्टी में जिप्सम का महत्व

Importance of gypsum in soil
  • जिप्सम मिट्टी के pH मान को स्थिर करने में सहायक है एवं क्षारीय भूमि को सुधारने का कार्य करता है। 
  • यह फ़सल एवं पौधे की जड़ों के अच्छे विकास के लिए भी आवश्यक माना जाता है।  
  • जिप्सम का उपयोग करने से मिट्टी में नाइट्रोज़न, फॉस्फोरस, पोटैशियम, कैल्शियम तथा सल्फर की उपलब्धता  सुनिश्चित होती है।
  • जिप्सम कैल्शियम तथा सल्फर का एक अच्छा स्रोत है।
  • जिप्सम का उपयोग फसल उत्पादन को बढ़ाने के लिए किया जाता है। 
  • इसका उपयोग बुआई के पहले करें और उपयोग करने के बाद खेत में हलकी जुताई अवश्य करें। 
  • जिप्सम की कितनी मात्रा का उपयोग किया जाये यह मिट्टी की प्रकृति पर निर्भर करता है।
  • जिप्सम के उपयोग के समय खेत में अधिक नमी नहीं होना चाहिए तथा इसके भुरकाव के समय हाथ पूरी तरह सूखे होने चाहिए।

 

 

Share