What and When spraying in cotton ?

सभी किसान भाइयो की कपास की फसल को लगभग 35-45 दिन हो गए है,और सभी किसान भाई बारिश के बाद पहले स्प्रे की तैयारी कर रहे है | ग्रामोफ़ोन आपको कपास में स्प्रे निम्नानुसार करने की सलाह देता है 

  1. पहला स्प्रे बुवाई के 20-30 दिन बाद :- इमिडाक्लोप्रिड 17.8% SL @ 100-120 ml + 19:19:19 @ 1 किलो या विपुल @ 250 मिली + कार्बेन्डाजिम 12% + मैंकोजेब 63% WP @ 400 ग्राम प्रति एकड़ | इस स्प्रे की सहायता से रस चूसक कीटो व फफूंद के प्रारंभिक संक्रमण से फसल को बचाया जा सकता है | पौधो के शुरूआती विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व उपलब्ध हो जाते है |
  2. दूसरा स्प्रे बुवाई के 40-45 दिन बाद :- मोनोक्रोटोफॉस 36% SL या एसीफेट 50% + इमिडाक्लोप्रिड 1.8% SP के  साथ में प्रोफेनोफोस 40% EC + साइपरमेथ्रिन 5% EC के साथ में धनजाइम गोल्ड @ 250 मिली या विपुल बूस्टर @ 300 मिली प्रति एकड़ की दर से दें | इस स्प्रे की सहायता से सभी प्रकार के कीड़ो के लार्वा और अंडो का नियंत्रण किया जा सकता है |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Virus problem and solution in mungbean

  • मूँग की फसल के विकास के दौरान, वायरस द्वारा पीला मोज़ेक, चुर्रा-मुर्रा और पत्ती का कुंचन रोग के लक्षणों को देखा जा सकता है।
  • पौधे की उम्र और रोग के लक्षणों की शुरुआत के आधार पर वायरस द्वारा मूँग में अनाज की पैदावार में  2-95% तक की कमी हो सकती है।
  • इन रोगों के नियंत्रण के लिए बुवाई के 15 दिन बाद थायमेथोक्साम 25% डब्ल्यूजी @ 60-100 ग्राम प्रति एकड़ का पत्तियों पर स्प्रे करे या इमिडाक्लोप्रिड 17.8% एसएल @ 100 मिली  प्रति एकड़ का पत्तियों पर स्प्रे करे

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share