Weed management of Soybean

  • सोयाबीन उत्पादन में खरपतवार एक मुख्य समस्या हैं | इस समस्या के समाधान के लिए निम्न में से किसी एक खरपतवारनाशी का स्प्रे करे 
  • अंकुरण के पूर्व :- 
    • इमेजाथायपर 2 % + पेंडीमेथिलीन 30 % @ 1 लीटर/2 बीघा | या 
    • डाईक्लोसूलम  84 % WG @ 1 पाऊच (12.7 ग्राम )/2 बीघा का छिड़काव करे |
  • बुवाई के 15-20 दिन बाद 
    • फॉम्साफेन 11.1% + फ्लुज़िफ़ॉप-पी-ब्यूटाइल 11.1% SL @ 1 ली/ 6 बीघा | या 
    • क्लोरीमुरेन ईथाइल 25 % WG @ 15 ग्राम/एकड़ | या 
    • सोडियम एसिफ़्लुरफेन 16% + क्लोडिनाफ़ॉप प्रॉपगेल 8% ईसी @ 400 ग्राम/एकड़ ।   
    • इमेजाथायपर 10 % SL @ 400 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करना चाहिए |अधिक जानकारी के लिए आप हमारे टोल फ्री न. 1800-315-7566 पर कॉल करे |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें

Share