LPG सब्सिडी के पैसे नहीं आ रहे हों तो यहाँ करें शिकायत

If the money for LPG subsidy is not coming then complain here

LPG सिलेंडर पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। इस सब्सिडी की रकम सीधे ग्राहकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। पर कई बार बहुत सारे लोगों के बैंक अकाउंट में सब्सिडी के पैसे आना बंद हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में कई लोग परेशान भी हो जाते हैं।

आपकी सब्सिडी क्यों रुक गई है इसका पता आप खुल लगा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट mylpg.in पर जाना होगा। यहाँ एलपीजी सिलेंडर के फोटो पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आपको Give Your Feedback Online के विकल्प पर जाना है। इसके बाद खुले नए विंडो पर मौजूद LPG पर क्लिक करें। इसके बाद Subsidy Related (PAHAL) बटन पर क्लिक करें। यहाँ स्क्रॉल करने पर Sub Category में कुछ नए ऑप्शन खुलेंगे जहाँ Subsidy Not Received पर क्लिक करना होगा। यहाँ Registered Mobile Number और दूसरा LPG ID के माध्यम से आप सब्सिडी से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

स्रोत: न्यूज़ नेशन टीवी

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share