बैंगन की फसल में एफिड कीट की पहचान एवं निवारण के उपाय

Identification and prevention of Aphid pests in brinjal crops

एफिड एक सूक्ष्म कीट होता है जो देखने में पीला, भूरा या काले रंग का होता है। आमतौर पर यह कीट बैंगन की पत्तियों की निचली सतह पर पाई जाती है जो समूह बनाकर पत्तियों से रस चूसते हैं। इससे पत्तियों का आकार बिगड़ जाता है। यह कीट पत्तियों पर चिपचिपा मधुरस (हनीड्यू) छोड़ते हैं जिससे फफूंदजनित रोगों की संभावनाएं बढ़ जाती है। गंभीर संक्रमण के कारण पत्तियां मुरझा जाती हैं और पौधे का विकास रुक जाता है। 

निवारण: कीट का प्रकोप दिखने पर सोलोमोन (बीटा-सायफ्लुथ्रिन 08.49% + इमिडाक्लोप्रिड 19.81% OD) 80 मिली/एकड़ या टाफगोर (डाइमेथोएट 30% EC) 300 मिली/एकड़ 200 लीटर पानी में मिला कर छिड़काव करें।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

Share