कृषि सिंचाई यंत्रों पर मिल रही है 90% की भारी सब्सिडी

Huge subsidy of 90% is being given on agricultural irrigation machines

पर्यावरण में हो रहे बदलावों की वजह से कई प्रकार के दुष्परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इन्हीं दुष्परिणामों में एक है भू-जल स्तर का नीचे गिरना। इसके कारण हीं कृषि कार्यों में पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। इन संकटों को देखते हुए सरकार की तरफ से कई कदम उठाये जा रहे हैं ताकि पानी बर्बाद ना हो और उसकी बचत हो सके। इसको लेकर सरकार जागरूकता अभियान भी चला रही है। इस बाबत किसानों को ऐसी फसल लगाने को प्रेरित किया जा रहा है जिसमें पानी की आवश्यकता कम पड़ती हो।

इन जागरूकता अभियानों के साथ साथ सरकार ड्रिप सिंचाई को भी बढ़ावा दे रही है जिससे पानी की हर एक बूँद का उपयोग किया जा सके। बिहार में ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर के ऊपर 90% तक की भारी सब्सिडी सरकार दे रही है। बिहार सरकार ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ अभियान के तहत किसानों को सिर्फ 10% खर्च पर सिंचाई यंत्र उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आप बिहार सरकार की वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/Home.aspx पर जाकर कर सकते हैं।

स्रोत: ट्रैक्टर जंक्शन

कृषि क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share