इस साल कैसी होगी मानसून की बारिश, जानें अगले चार महीने का मौसम पूर्वानुमान

How will the monsoon rains this year

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से इस साल अच्छी मानसूनी बारिश की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के उत्तरी व दक्षिणी भाग में सामान्य वहीं मध्य क्षेत्र के राज्यों में जमकर बरसात होने की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों में सामान्य से भी कम बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून इस साल जून से सितंबर महीने में 96 से 104% बारिश करवा सकती है। देश के ज्यादातर वैसे राज्य जहाँ कृषि पर आत्मनिर्भरता अधिक है वहां मानसून के सामान्य रहने की संभावना है। इन राज्यों में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना आदि शामिल हैं। इन राज्यों में मानसून के दौरान सामान्य तथा कहीं कहीं सामान्य से अधिक वर्षा होने का अनुमान है।

स्रोत: किसान समाधान

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share