कपास की बुआई के समय पोषक तत्व का ऐसे करें उपयोग

How to use nutrient at the time of sowing in cotton crop
  • बुआई के समय या मानसून की पहली बौछार के बाद कपास की फसल में पोषक तत्वों का प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।

  • इस तरह से पोषण प्रबंधन करने से फसल का अंकुरण अच्छा होता है एवं फसल को एक अच्छी शुरुआत मिलती है।

  • पोषण प्रबंधन के लिए यूरिया @ 30 किलो/एकड़ + डीएपी @ 50 किलो/एकड़ + एमओपी @ 30 किलो/एकड़ मिट्टी में मिलाएं।

  • इस के साथ अंतिम जुताई के बाद बुआई के समय या मानसून की पहली बौछार के बाद ग्रामोफ़ोन की पेशकश ‘कपास समृद्धि किट’ जिसकी मात्रा 4.2 किलो है, को 50 किलो अच्छी सड़ी हुई गोबर की खाद में प्रति एकड़ की दर से अच्छी तरह मिलाकर खेत में बिखेर दें और इसके बाद एक हल्की सिंचाई कर दें।

  • इस किट में NPK बैक्टीरिया + ZnSB + ट्राइकोडर्मा विरिडी + समुद्री शैवाल, एमिनो, ह्यूमिक और माइकोराइजा जैसे कई लाभकारी उत्पाद शामिल हैं।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share