नर्सरी में बुआई से पहले मिर्च के बीजों का ऐसे करें उपचार

How to treat seed before sowing of chilli nursery
  • नर्सरी में मिर्च के बीजों की बुआई करने से पहले बीज उपचार किया जाना बहुत आवश्यक होता है इसलिए जहाँ तक संभव हो बीज उपचार करके ही बुआई की जानी चाहिए।

  • मिर्च में बीज उपचार रासायनिक एवं जैविक दोनों विधियों से किया जाता है।

  • रासायनिक उपचार: इस उपचार के अंतर्गत कार्बेन्डाजिम 12% + मैंकोजेब 63% @ 2.5 ग्राम/किलो बीज या थियामेथाक्साम 30% FS @ 6-8 मिली/किलो बीज की दर से बीज उपचार के लिए उपयोग करें।

  • जैविक उपचार: ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 5-10 ग्राम/किलो बीज या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 5-10 ग्राम/किलो बीज की दर से बीज उपचार करें।

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share