टमाटर में अगेती झुलसा रोग से होगा नुकसान, ऐसे करें रोकथाम

How to prevent early blight disease in tomato crop
  • यह रोग आल्टरनेरिया सोलेनाई नामक फफूंदी के कारण लगता है।

  • इस रोग के शुरूआती लक्षणों में पत्तों के ऊपर गोल गहरे भूरे रंग के धब्बे बनते हैं।

  • रोग के बढ़ने पर, तने पर पहले अंडाकार तथा फिर बेलनाकार से धब्बे बनते हैं।

  • पत्तियों पर गोल अंडाकार या सकेंद्रिय धब्बे बन जाते हैं जो भूरे रंग के होते हैं।

  • धब्बों का आकार धीरे-धीरे बढ़ने लगता है जो बाद में पूरी पत्ती को ढक लेता है और पत्तियां पीली पड़ जाती है। पौधे को इससे बहुत नुकसान होता है।

  • इस रोग के रोकथाम के लिए मैनकोज़ेब 75% WP@ 600 ग्राम/एकड़ या कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% @ 300 ग्राम/एकड़ या थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 300 ग्राम/एकड़ या क्लोरोथालोनिल 75% WP@ 400 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share