मूंग की फसल में जीवाणु झुलसा रोग से बचाव के उपाय

How to prevent bacterial blight in green gram

👉🏻किसान भाइयों मूंग की फसल में जीवाणु झुलसा रोग के लक्षण पत्तियों की सतह पर भूरे, सूखे और उभरे हुए धब्बे के रूप में दिखाई देते हैं।

👉🏻पत्तियों की निचली सतह पर ये धब्बे लाल रंग के पाये जाते हैं। 

👉🏻जब रोग का प्रकोप बढ़ता है तो धब्बे आपस में मिल जाते हैं और पत्तियां पीली पड़ जाती हैं अतः समय से पहले पत्तियां गिर जाती हैं। 

👉🏻इसके नियंत्रण के लिए कसुगामाइसिन 3% एसएल [कासु बी] @ 300 मिली प्रति एकड़ या कसुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% डब्ल्यूपी  [कोनिका] @ 250 ग्राम प्रति एकड़ या हेक्ज़ाकोनाजोल 5% एससी [नोवाकोन] 400 मिली 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। 

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share