कपास की फसल में ऐसे करें खरपतवारों का प्रबंधन

How to manage weed in 1-3 days of sowing in cotton crop
  • कपास में मुख्यतः कई प्रकार की खरपतवारों का प्रकोप होता है। इसका अत्यधिक प्रकोप मानसून की पहली बारिश के बाद देखने को मिलता है।

  • कपास में उगने वाले सामान्य खरपतवार जैसे कांग्रेस घास/गाजर घास, बरमूडा घास, मोथा, संवा, बथुआ आदि हैं।

  • खरपतवार कपास की फसल के साथ हवा पानी और पोषक तत्वों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं और फसल की बढ़वार में रुकावट पैदा करते हैं।

  • इनके नियंत्रण के लिए पाइरिथायोबैक सोडियम 10% EC + क्विज़ालोफ़ॉप इथाइल 5% EC@ 400 मिली/एकड़ का छिड़काव पहली बारिश के 1-3 दिनों में या 3-5 दिनों के बाद दो से तीन पत्ती अवस्था में करें।

  • क्विजालीफॉप इथाइल 5% EC@400 मिली/एकड़ या प्रॉपक्विज़फ़ॉप 10% EC @ 400 मिली /एकड़ सकरी पत्ती के लिए उपयोग करें।

  • इन खरपतवार नाशक का उपयोग करने से कपास की फसल को नुकसान से बचाया जा सकता है।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share