मूंग की 25-30 दिनों की फसल अवस्था में जरूर अपनाएँ ये प्रबंधन उपाय

How to manage green gram crop in 25-30 days
  • मूंग की फसल की 25-30 दिनों की अवस्था में कीट प्रकोप, कवक रोगों का प्रकोप, एवं वृद्धि एवं विकास से संबंधित कई प्रकार की समस्याएं आती हैं।
  • इन सभी समस्याओं के निवारण के लिए मूंग की फसल में 25-30 दिनों में फसल प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।
  • कीट प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए बायफैनथ्रिन 10% EC @ 300 मिली/एकड़ का उपयोग करें। इसके साथ क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC @ 60 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक नियंत्रण के रूप में बवेरिया बेसियाना@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • कवक रोगों के नियंत्रण के लिए थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • कवक रोगों के जैविक नियंत्रण के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • मूंग की फसल में अच्छी फूल वृद्धि एवं विकास के लिए होमोब्रेसिनोलाइड @ 100 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव के रूप में उपयोग करें।
  • यह छिड़काव अप्रैल माह की अमावस्या के दिन अवश्य करें।

कृषि से सम्बंधित ऐसी ही जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपने खेत को एप के मेरी खेती विकल्प से जोड़ कर सम्पूर्ण फसल चक्र में पाते रहे सलाह व समाधान।

Share