-
चने की फसल रबी के मौसम की एक मुख्य फसल मानी जाती है।
-
रबी के मौसम में तापमान में होने वाले परिवर्तनों के कारण चने की फसल में कवक जनित रोगों का प्रकोप बहुत होता है। इसके अंतर्गत स्कोचायटा ब्लाइट, फ़ुज़ेरियम विल्ट, स्टेम रॉट जैसे रोग चने की फसल को बहुत प्रभावित करते हैं।
-
इन रोगों के नियंत्रण के लिए निम्र उत्पादों का उपयोग आवश्यक होता है।
-
जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस@ 250 ग्राम/एकड़ या ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
-
हेक्साकोनाज़ोल 5% SC@ 400 ग्राम/एकड़ या कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% @ 300 ग्राम/एकड़ या थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W@ 300 ग्राम/एकड़ या कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP@ 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।