करेले की फसल में फूल अवस्था आने तक ऐसे करें उर्वरक प्रबंधन

How to manage fertilizer till the flowering stage of bitter gourd crop
  • सब्जी वर्गीय फसलों में करेले की फसल को बहुत महत्वपूर्ण फसल माना जाता है।

  • करेले की फसल किसान भाई पूरे वर्ष लगाते है।

  • इसकी बुआई के समय यूरिया @ 40 किलो/एकड़ + एसएसपी @ 100 किलो/एकड़ + MOP @ 35 किलो/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • यदि करेले की फसल को ड्रिप सिंचाई के तहत लगाया गया है तो यूरिया @ 1 किलो/एकड़ + 12:61:00 @ 1 किलो/एकड़ की दर से प्रतिदिन ड्रिप में चलाएं।

अपनी करेले एवं अन्य सभी प्रकार की फसलों को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जरूर जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें समय पूर्व कृषि सलाह। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों संग भी साझा करें।

Share