कैसे करें आलू में बैक्टीरियल विल्ट रोग के प्रकोप की रोकथाम?

How to manage Bacterial Wilt Disease In Potato
  • इस रोग से प्रभावित पौधे के आधार भाग पर काले रंग के धब्बे दिखाई देते हैं।

  • रोग की शुरुआती अवस्था में पौधा पीला पड़ने लगता है।

  • संक्रमित कंद पर नरम, लाल या काले रंग के छल्ले दिखाई देते हैं।

  • रोग की गंभीर अवस्था में पौधा मुरझाने लगता है और अंत में सूख कर नष्ट होने लगता है।

  • इसके प्रबंधन के लिए कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP@ 300 ग्राम/एकड़ या कासुगामायसिन 3% SL @ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ का उपयोग मिट्टी उपचार के रूप में करें। स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share