-
प्याज़ की नर्सरी में समयानुसार पोषक तत्वों का प्रबंधन करना अति आवश्यक होता है। इससे अंकुरण और पौधे की वानस्पतिक वृद्धि में सहायता मिलती है।
-
प्याज़ की रोपाई से पूर्व इसके बीजो की बुवाई नर्सरी में की जाती है। नर्सरी में बेड का आकार 3’ x 10’ और ऊंचाई 10-15 सेमी रखी जाती है।
-
नर्सरी में बीज बोने से पहले FYM @ 10 किलो/नर्सरी की दर से उपचार करें।
-
नर्सरी लगाते समय सीवीड, एमिनो, ह्यूमिक मायकोराइज़ा @ 25 ग्राम/नर्सरी से उपचारित करें।
-
प्याज़ की नर्सरी की बुवाई के सात दिनों के अंदर पोषण प्रबंधन किया जाता है। इस समय छिड़काव करने से प्याज़ की नर्सरी को अच्छी शुरुआत मिलती है।
-
पोषण प्रबंधन के लिए ह्यूमिक एसिड@ 10 ग्राम/पंप की दर से छिड़काव करें।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।