लहसुन में बुवाई के 15 दिनों में ऐसे करें पोषण प्रबंधन

How to do nutrition management in 15 days of sowing in garlic crops
  • लहसुन की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए समयानुसार उचित पोषक प्रबंधन करना आवश्यक है।

  • लहसुन की फसल में बुवाई के 15 दिनों में पोषण प्रबंधन करने से लहसुन की फसल में अंकुरण को बहुत अच्छी शुरुआत मिलती है।

  • इस समय पोषण प्रबंधन करने से फसल को नाइट्रोज़न, जिंक एवं सल्फर जैसे मुख्य पोषक तत्व मिलते हैं।

  • इस समय पोषण प्रबंधन करने के लिए यूरिया @ 25 किलो/एकड़ + ज़िंक सल्फेट @ 5 किलो/एकड़ + सल्फर 90% @ 10 किलो/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • इन सभी उत्पादों को अच्छी तरह से मिलाकर मिट्टी में बिखेर दें। उपयोग के समय खेत में पर्याप्त नमी जरूर बना कर रखें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share