गर्मियों में खेत से खरपतवार के बीजों को ऐसे करें खत्म

How to destroy weed seeds from the field in summer
  • गर्मियों में फसल ना लगी होने के कारण खेत खाली रहते हैं।

  • यह समय खेत को खरपतवार से मुक्त करने के उपाय का सही समय है।

  • इसके लिए गहरी जुताई करके खेत को समतल कर लें।

  • जब गर्मियों में खेत में गहरी जुताई की जाती है तो तेज़ धुप होने के कारण खरपतवार के बीज़ जो मिट्टी में दबे रहते हैं वह नष्ट हो जाते हैं।

  • इसके अलावा खाली खेत में डीकॉमपोज़र का उपयोग करके खरपतवार के बीजों को नष्ट किया जा सकता है।

  • इस प्रकार अगली फसल को खरपतवार से मुक्त रख कर उगाया जा सकता है।

स्मार्ट कृषि और स्मार्ट कृषि उत्पादों व कृषि मशीनरी से संबंधित नई नई जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share