-
गर्मियों में फसल ना लगी होने के कारण खेत खाली रहते हैं।
-
यह समय खेत को खरपतवार से मुक्त करने के उपाय का सही समय है।
-
इसके लिए गहरी जुताई करके खेत को समतल कर लें।
-
जब गर्मियों में खेत में गहरी जुताई की जाती है तो तेज़ धुप होने के कारण खरपतवार के बीज़ जो मिट्टी में दबे रहते हैं वह नष्ट हो जाते हैं।
-
इसके अलावा खाली खेत में डीकॉमपोज़र का उपयोग करके खरपतवार के बीजों को नष्ट किया जा सकता है।
-
इस प्रकार अगली फसल को खरपतवार से मुक्त रख कर उगाया जा सकता है।
Shareस्मार्ट कृषि और स्मार्ट कृषि उत्पादों व कृषि मशीनरी से संबंधित नई नई जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।