गर्मियों के मौसम इस तरह नष्ट करें सफेद लट्ट के अंडे

How to control white grub eggs in the summer season in crops
  • सफ़ेद लट्ट या ग्रब सफेद रंग का कीट होता है जो खेत में सुप्तावस्था में ग्रब के रूप में रहता है। आमतौर पर प्रारंभिक रूप में ये जड़ों में नुकसान पहुंचाते हैं।
  • सफेद ग्रब के प्रकोप के लक्षण फसलों पर देखे जा सकते है, जैसे कि पौधे का एक दम से मुरझा जाना, पौधे की बढ़वार रूक जाना और बाद में पौधे का मर जाना इसका मुख्य लक्षण है।
  • इस कीट का नियंत्रण जून माह में और जुलाई के शुरुआती सप्ताह में कर लेना चाहिए।
  • इसके लिए गर्मियों में खेत की गहरी जुताई करें एवं मेट्राजियम (kalichakra) 2 किलो + 50-75 किलो FYM/कम्पोस्ट के साथ मिलकर प्रति एकड़ की दर से खाली खेत में भुरकाव करें।
  • लेकिन यदि फसल की अपरिपक्व अवस्था में भी इस कीट का प्रकोप दिखाई दे रहा हो तो सफेद ग्रब के नियंत्रण के लिए रासायनिक उपचार भी किया जा सकता है।
  • इसके लिए फेनप्रोप्रेथ्रिन 10% EC @ 500 मिली/एकड़ या क्लोथियानिडिन 50.00% WG @ (डोन्टोटसु) 100 ग्राम/एकड़ या क्लोरपायरीफोस 20% EC@ 1 लीटर/एकड़ की दर से मिट्टी में मिला कर उपयोग करें।

आधुनिक और स्मार्ट खेती से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहे ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share