पत्ता गोभी की फसल में नरम सड़न रोग की ऐसे करें रोकथाम

How to control soft rot disease in cabbage crop
  • पत्ता गोभी का एक प्रमुख रोग है इरविनिया कैरोटोवोरा और इस बीमारी में पत्तियों पर छोटे, जलशक्त धब्बे बन जाते हैं जो बाद में तेजी से पूरी पत्ती पर फ़ैल जाते हैं।

  • इसके कारण ऊत्तक नरम और मुलायम हो जाते हैं साथ ही कुछ ही दिनों में प्रभावित पौधा गिर जाता है।

  • इस बीमारी के कारण प्रभावित जगह से दुर्गंध आती है। प्रभावित फूल पानी से भरे थैले की तरह पौधे से लटक जाते हैं।

  • इस बीमारी के प्रभावी नियंत्रण के लिए खेत में पौधे को उचित पंक्तियों में लगाएं जिससे उचित जल निकासी बनी रहे।

  • रासायनिक नियंत्रण के लिए वेलीडामाइसीन 3% SL @ 300 मिली/एकड़ या स्ट्रेप्टोमायसिन सल्फेट 90% + टेट्रासायक्लीन हाइड्रोक्लोराइड 10% W/W @ 24 ग्राम/एकड़ या कासुगामाईसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% WP @ 300 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें।

  • जैविक नियंत्रण के लिए स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस 250 ग्राम प्रति एकड़ का छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share