मिर्च की फसल में को नुकसान पहुंचाएगा फल छेदक, ऐसे करें नियंत्रण

How to control pod borer in chilli crop
  • यह इल्ली छोटी अवस्था में मिर्च की फसल में नए विकसित फल को खाती है। जब फल परिपक्व हो जाते हैं तब यह बीजों को खाना पसंद करती है इस दौरान इल्ली अपने सिर को फल के अंदर रख कर बीजों को खाती है एवं इल्ली का बाकी शरीर फल के बाहर रहता है।

  • इसके नियंत्रण के लिए इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG @ 100 ग्राम/एकड़ या फ्लूबेण्डामाइड 20% WG @ 100 ग्राम/एकड़ या क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC @ 60 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के लिए बवेरिया बेसियाना @250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share