सोयाबीन की फसल में मिलीबग का ऐसे करें नियंत्रण

How to control mealybug in soybean crop
  • मिलीबग एक प्रकार का रस चूसक कीट है जो पत्तियों और टहनियों पर आक्रमण करके उसका रस चूसता है l

  • यह कीट सफ़ेद रुई के तरह का होता है। इस कीट के वयस्क बहुत अधिक संख्या में पौधों से आवश्यक पोषक तत्वों को चूसकर फसल या पौधे के वर्द्धि या विकास को प्रभावित करते हैं।

  • मिलीबग सोयाबीन के तने, शाखाओं एवं पत्तों के नीचे बड़ी संख्या में समूह बना कर एक मोम की परत बना लेते हैं।

  • यह बड़ी मात्रा में मधुस्राव छोड़ते हैं जिस पर काली फफूंद जमती है।

  • ग्रसित पौधे कमज़ोर दिखाई देते हैं जिससे फलन क्षमता कम हो जाती है।

  • इस कीट के नियंत्रण के लिए थियामेंथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% ZC @ 80 मिली/एकड़ या फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% WG @ 40 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • नीम तेल 10000 पीपीएम @ 200 मिली प्रति एकड़ छिड़काव कर सकते हैं।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share