बैंगन की फसल में फल एवं तना छेदक कीट का ऐसे करें नियंत्रण

How to control Fruit and Shoot Borer in brinjal crop
  • फल एवं तना छेदक बैंगन की फसल का एक अति हानिकारक कीट हैं। इसकी अत्यधिक नुकसान पहुंचाने वाली अवस्था लार्वा होती है, जो शुरूआती अवस्था में बड़ी पत्तियों, कोमल टहनियों व तने को नुकसान पहुंचाता है, और बाद में कलियों एवं फलों पर गोल छिद्र बना कर के अंदर की सतह को खोखला बना देता हैं l यह कीट बैंगन की फसल को 70 से 100% तक नुकसान पहुंचा सकता है।

  • इससे बचाव के लिए रोग प्रतिरोधी किस्मों का चयन करना चाहिए।

  • रोग ग्रस्त पौधों और फलों को उखाड़कर खेत से बाहर फेंक देंl

  • 10 फेरामोन ट्रैप प्रति एकड़ की दर से उपयोग करेंl

  • फसल में समयानुसार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करेंl

  • रासायनिक नियंत्रण: इस कीट के नियंत्रण के लिए इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG 100 ग्राम या क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC 60 मिली या स्पिनोसेड 45% SC 60 मिली या क्युँनालफॉस 25% EC 400 मिली 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ का छिड़काव करेंl

  • जैविक नियंत्रण: बवेरिया बेसियाना 500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share