इस साल किसानों को मिलेगा कितना ऋण, राज्य सरकार ने किया निर्धारण

How much loan will the farmers get this year the state government has decided

किसान अपने कृषि कार्यों के लिए ऋण लेते हैं। सरकार कम ब्याज दरों किसानों को ये ऋण उपलब्ध करवाते हैं। किसानों को कितना ऋण मिलेगा इसका निर्धारण राज्य सरकारें तय करती है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को दिए जाने वाली ऋण तय कर दिए हैं।

इस वर्ष राज्य सरकार ने किसानों को कुल 5300 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है। किसानों को ये ऋण आसानी से बैंकों के माध्यम से मिल पाए इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

राज्य के किसान यह ऋण एक निश्चित समय अवधि के दौरान ले सकते हैं। पंजीयक सहकारी संस्थाएं, राज्य सहकारी बैंक, ग्रामीण विकास बैंक, कृषि विभाग, सहकारी पंजीयक समितियों एवं सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसान यह ऋण ले सकते हैं।

खरीफ सीजन के अन्तर्गत इस साल सिंचित धान फसलों के लिए 19 हजार 800 रूपए/एकड़ का ऋण किसानों को मिल सकेगा। असिंचित धान के लिए 14 हजार 400 रूपए/एकड़, अरहर एवं तुअर के लिए 11 हजार रूपए/एकड़, मूंगफली के लिए 13200 रूपए/एकड़, सोयाबीन के लिए 13200 रूपए/एकड़ ऋण निर्धारित की गई है।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share