Subsidy on Medicinal and Aromatic Crops

औषधीय एवं सुगंधित फसल क्षेत्र विस्तार योजना:- योजना के तहत कृषक को स्वेच्छा से क्षेत्र के अनुकूल औषधीय एवं सुगंधित फसल के क्षैत्र विस्तार हैतु फसलवार 20 से 75% तक का अनुदान देय है| प्रत्येक कृषक को योजनान्तर्गत 0.25 हेक्टर से 2 हेक्टर तक लाभ देने का प्रावधान है | फसलवार अनुदान विवरण निम्नानुसार है:-

क्र. फसल का नाम अनुदान राशि( रूपये में)
1. आंवला 13,000/-
2. अश्वगंधा 5,000/-
3. बेल 20,000
4. कोलियस 8,600/-
5. गुडमार 5000/-
6. कालमेघ 5000/-
7. सफेद मुसली 62,500/-
8. सर्पगंधा 31,250/-
9. शतावर 12,500/-
10. तुलसी 6,000/-

आवेदन के लिए ऑन लाईन पंजीयन करवाए और वरिष्ठ उधान विकास अधिकारी से संपर्क करे|

http://www.mphorticulture.gov.in/schemes.php

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Subsidy on Horticultural Machinery

उद्यानिकी के विकास हेतु यंत्रीकरण को बढ़ावा देने की योजना:- कृषक जो आधुनिक यंत्रो का उपयोग उद्यानिकी फसलो में करना चाहते है उन्हें ऐसे यंत्रो पर इकाई लागत का 50% या अधिकतम निम्नानुसार अनुदान देय है-

क्र. उद्यानिकी मशीनरी अधिकतम अनुदान राशि
1 आलू प्लान्टर/डीगर के लिए 30000.00
2 लहसुन/प्याज प्लान्टर/डीगर 30000/-
3 ट्रेक्टर माउणटेड ऐगेब्लास्टर स्प्रेयर के लिए 75,000/-
4 पॉवर आपरेटेड प्रुनिग मशीन के लिए 20000/-
5 फोगिंग मशीन के लिए 10000/-
6 मल्च लेइंग मशीन 30000/-
7 पॉवर टिलर के लिए 75,000
8 पॉवर वीडर के लिए 50,000/-
9 ट्रेक्टर विथ रोटावेटर 1,50,000/-
10 प्याज/लहसुन मार्कर 500/-
11 पोस्ट होल डीगर 50,000/-
12 ट्री प्रुनर 45,000/-
13 प्लांट हेज ट्रिगर 35,000/-
14 मिस्ट ब्लोअर 30,000/-
15 पॉवर स्प्रे पम्प 25,000/-

आवेदन के लिए ऑन लाईन पंजीयन करवाए और वरिष्ठ उधान विकास अधिकारी से संपर्क करे|

http://www.mphorticulture.gov.in/schemes.php

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share