मध्य प्रदेश में बन रहा है शहद हब, किसानों को होगा फायदा

Honey hub is being built in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के मुरैना में शहद उत्पादन का हब बनाने की योजना हैं। यह योजना मुरैना जिले के देवरी गांव में नेफेड द्वारा राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (एन.बी.बी.) के सहयोग से, राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (एन.बी.एच.एम.) के अंतर्गत प्रारंभ की जाने वाली है।

यहाँ शहद व मधुमक्खीपालन के अन्य दूसरे उत्पादों के प्रसंस्करण व गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला का निर्माण होगा जिसके लिए भूमि पूजन किया गया। यह भूमि पूजन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने इस दौरान कहा कि “शहद उत्पादन में मध्य प्रदेश का मुरैना अग्रणी हैं। यहां लगभग 6 हजार मधुमक्खी पालक व 1 लाख मधुमक्खियों के बक्सों की संख्या है, जिससे 3 हजार टन शहद उत्पादन होता है। नेफेड के जरिये केंद्र सरकार ने यहाँ एक एफ.पी.ओ. बनाया है।” मीठी क्रांति को आगे बढ़ाने का जिम्मा लेने के लिए कृषि मंत्री श्री तोमर ने नेफेड को बधाई व शुभकामनाएं दी।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share