प्याज में बढ़ रहे चारे के प्रकोप को रोकना है जरूरी, जानें नियंत्रण के उपाय

Herbicides to control weeds in onion crop
  • प्याज एक महत्वपूर्ण नकदी फसल है जो खरीफ के साथ-साथ रबी मौसम में भी उगाई जाती है। खरीफ और रबी प्याज की खेती मुख्य रूप से हल्की से मध्यम मिट्टी में उगाई जाती है, जो कि डैक्टिलोक्टेनियम एजिपियम, एलुसिन इंडिका, साइनोडोन डैक्टाइलॉन, साइपरस रोटंडस और पार्थेनियम हिस्टरोफोरस जैसे खरपतवारों से प्रतिस्पर्धा का सामना करती है।

  • पेंडिमेथालिन 38.7% CS @ 700 मिली प्रति एकड़ का उपयोग रोपाई के 3 दिनों के अंदर प्याज की फसल में प्रभावी खरपतवार नियंत्रण के लिए कर सकते हैं।

  • ऑक्सिफ्लोरफेन 23.5% EC 100 मिली + प्रोपाक्योजाफोप 10 EC % @ 300 मिली प्रति एकड़ का संयुक्त छिड़काव रोपाई के बाद 20-25 दिन में और 30-35 दिन होने पर करने से खरपतवार का अच्छा नियंत्रण और अधिक उपज मिलती है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share