सामग्री पर जाएं
- खेत को अच्छी तरह से जोत कर समतल करें तथा इसके लिए भूमि का हल्का ढाल सबसे उत्तम है।
- 2 X 2 मीटर की दूरी पर 50 X 50 X 50 (लम्बाई, चौड़ाई व गहराई) सेमी आकार के मई महीने में खोद कर 15 दिनों तक खुला छोड़ देना चाहिए, ताकि तेज गर्मी और धुप से हानिकारक कीट, उनके अंडे, प्युपा तथा कवकों के बीजाणु नष्ट हो जाएँ।
- इन गड्ढों में 20 किलो गोबर खाद, आधा किलो सुपर सुपर फास्फेट, 250 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश मिट्टी में मिलाकर पौधा लगाने के 10-15 दिन पहले भर दें।
- पौधे जब 15 सेमी के हो जाएँ तब उन्हें गड्ढों में लगाकर हल्की मात्रा में पानी देना चाहिए।
Share