पेड़ मालिकों को हर साल मिलेंगे 2500 रुपए, जानें क्या है सरकार की योजना

Haryana Pran Vayu Devta Pension

पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं, और साथ हीं साथ मिट्टी के कटाव को भी रोकते हैं। पर आजकल पेड़–पौधों की बेतहाशा कटाई हो रही है जिसकी वजह ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है। बदलती हुई धरती की जलवायु का असर अब खेती पर भी देखा जा रहा है और फसलों को असमान मौसम के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। नए पेड़ लगा कर और पुराने पेड़ों की कटाई को रोककर हम ग्लोबल वार्मिंग की कम कर सकते हैं और सरकार भी इस बाबत कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार प्रदेश के वैसे पेड़ को पेंशन दे रही है जो 75 साल से ज्यादा पुराने हैं।

यह पेंशन पेड़ों की देखभाल के लिए सरकार की तरफ से पुराने पेड़ों के मालिक को हर साल दी जायेगी। यह पेंशन “हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन” योजना के तहत दी जायेगी। इसके अंतर्गत 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेड़ों को कुल 2500 रुपए की सालाना पेंशन दी जायेगी। बता दें की इस योजना को लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है, अगर इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं तो इस योजना को अन्य राज्यों में भी शुरू किया जा सकता है।

अगर आपकी जमीन पर भी 75 वर्ष से पुराने पेड़ हैं तो आप अपने जिले के अंतर्गत आने वाले वन विभाग के कार्यालय में जाएँ और इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करें। इसके बाद आप योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। आवदेन के पश्चात एक समिति आपके आवेदन का अध्ययन करेगी और फिर सबकुछ सही रहने पर इसका सत्यापन करेगी। अगर आप योजना की सभी शर्तें पूरी कर पाते हैं तो आपको पेड़ों को मिलने वाली पेंशन दे दी जाएगी।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share