Fertilizer and Manure in Guava trees

अमरुद के पौधों में खाद एवं उर्वरक:-गोबर की सड़ी हुई खाद 50 किलो और नाईट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश प्रत्येक 1 किलो मात्रा दो बराबर भागो में मार्च एवं अक्टूबर के दोरान देना चाहिए| अधिक उपज के लिए यूरिया 1% + जिंक सल्फेट 0.5% के घोल का छिडकाव मार्च एवं अक्टूबर में साल में दो बार करें| बोरान की कमी ( पत्तियों का छोटा होना, फलो का फटना और फलो का कड़क होना) को दूर करने के लिए बोरेक्स 0.3% का छिडकाव फुल एवं फल लगने की अवस्था पर करे|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share