घर की छत पर उगाएं सब्जियां, सरकार देगी 25 हजार की सब्सिडी

Grow vegetables on the roof of the house, the government will give a subsidy of 25 thousand

घर की छत का उपयोग कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। कई लोग घर की छत पर बागबानी करते हैं और कई तरह की फसलें उगाते हैं। इससे ना सिर्फ आपको अपने घर पर ताज़ी सब्जियां प्राप्त हो जाएंगी बल्कि आप अतिरिक्त कमाई भी कर पाएंगे।

अपने छत पर बागबानी फसल लगाने के लिए बिहार सरकार सब्सिडी भी उपलब्ध करवाती है। दरअसल बिहार सरकार छत बागवानी योजना चला रही है। यह योजना पिछले 2 साल से चलाई जा रही है। इस साल के लिए भी सरकार नेइच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे हैं।

इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए उधान निदेशालय के horticulture.bihar.gov.in के डैशबोर्ड पर बने Roof top Gardening लिंक पर ऑनलाइन आवेदन की जा सकती है।

स्रोत: किसान समाधान

Gramophone azadi sale
इस स्वतंत्रता दिवस ख़ास आपके लिए ग्रामोफ़ोन लेकर आया है “आज़ादी सेल” जहाँ आपको मिलेगी महाबचत में खरीदी की आजादी। फोटो पर क्लिक करें और देखें सेल में शामिल उत्पाद।

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share