तूफान व बारिश से हुई फसल क्षति की भरपाई हेतु मिलेगा अनुदान, जल्द करें आवेदन करें

Grant will be given to compensate for crop damage caused by storm and rain

इस साल देश में आये चक्रवातीय तूफान और भारी बारिश की वजह से किसानों को अपनी फसल में काफी नुकसान झेलना पड़ा है। सरकार की तरफ से फसल को हुई क्षति की भारपाई के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में अब बिहार सरकार ने यास तूफान से हुई फसल क्षति की भरपाई करने का निर्णय लिया हैं।

बिहार के किसानों से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी आमंत्रित किये गए हैं। इस हेतु आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुके हैं। राज्य के 16 जिले के किसान 12 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए किसान को पहले DBT में पंजीयन करना होगा। फिर पंजीयन संख्या से आवेदन किया जाता है। आवेदन में अगर कोई गलती हो जाए तो 48 घंटे के अंदर इसे सुधारा भी जा सकता है।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share