कृषि के अलावा किसान पशुपालन से भी अच्छी आमदनी प्राप्त करते हैं। परंतु कई बार बीमारी, मौसम या दुर्घटना आदि की वजह से किसानों को अपने मवेशियों को खोना पड़ जाता है। मवेशियों के मौत की वजह से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने किसानों की इस समस्या को समझा और पशुपालकों को पशु की मृत्यु के बाद क्षतिपूर्ति हेतु एक योजना चलाई है।
इस योजना के अंतर्गत संक्रामक रोगों या फिर अप्राकृतिक कारणों से होने वाली पशुओं की मृत्यु पर अनुदान दिया जाता है। इसके अंतर्गत दुधारू पशु की मृत्यु पर 30000 रुपये दिए जाते हैं। भार उठाने वाले पशु की मृत्यु पर 25000 रुपये दिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें: पशुधन बीमा योजना सेमवेशी की मौत पर सरकार देगी पैसा
स्रोत: किसान समाधान
Shareलाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।